ARMY

HOME | Army

ARMY

देशभर में होने वाली सभी सेना भर्ती रैली मेंं सबसे ज्यादा उम्मीदवार आर्मी जीडी मेंं भाग लेते है और आवेदन करते है।सबसे ज्यादा आवेदन सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए ही आते है। और सबसे ज्यादा पद भी GD केे लिए ही होते है। फिजिकल और मेडिकल टेस्ट मेंं पास करने के बाद उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी पडती है।

जिसके लिए उम्मीदवार को Army GD का Syllabus और Exam Pattern की जरूरत होती है। ताकि इसकी अच्छे से तैयारी की जा सके

आज हम आपको Indian Army Gd Syllabus in Hindi के बारे मे पूरी जानकारी देगेंं ताकी उम्मीदवार अच्छे से मेहनत कर सके। Indian Army Gd Syllabus in Hindi को जानने सेे पहले हमे Indian Army Gd Exam Pattern को जानना जरूरी है।

क्योंकि इसी के आधार पर ही सिलेबस तैयार होता है। सबसे पहले इंंडियन आर्मी जीडी परीक्षा पैटर्न को जानते है

आर्मी सोल्जर जीडी की लिखित परीक्षा मेंं 4 विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे सामान्य ज्ञान (GK), सामान्य विज्ञान (GS), गणित, और तर्कशक्ति (Reasoning) से प्रश्न पूछे जाते है।

Army GD Exam Pattern Hindi को हम Table के माध्यम से समझते है। जो कि इस प्रकार है

PATTERN.

1. General Knowledge

2. General Science

3. Math