RAS

HOME | RAS

RAS

Rajasthan RAS Selection Process

राजस्थान आरएएस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्रारंभिक लिखित परीक्षा के अंतर्गत 1 पेपर आयोजित करवाया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 4 पेपर का आयोजन किया जाएगा यह चारों पेपर 200-200 अंकों के होंगे।

  • Stage 1: RAS Pre 1 Paper (Objective Type) – 200 Marks
  • Stage 2: RAS Mains 4 Papers (Theory/Descriptive) – Each Paper 200 Marks
  • Stage 3: RAS Interview/Personality Test – 100 Marks

Rajasthan RAS Exam Pattern & Syllabus

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC RAS Exam Pattern & Syllabus आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी आरपीएससी पोर्टल पर विजिट करके आरएएस सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आरएएस सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आरएएस सिलेबस और आरएएस एग्जाम पैटर्न को समझना अनिवार्य है।

उम्मीदवार आरएएस सिलेबस को समझने के लिए अधिक से अधिक संख्या में Rajasthan RAS Previous Year Papers हल कर सकते हैं इससे प्रत्येक बार की परीक्षा में दोहराए गए महत्वपूर्ण टॉपिक आसानी से समझ आ जाएंगे, जिससे आरएएस एग्जाम की प्रिपरेशन करना और भी आसान हो जाएगा।

किसी भी भर्ती में सलेक्शन पक्का करने के लिए सही दिशा में तैयारी करना अनिवार्य है और तैयारी के साथ ही परीक्षा से जुड़ी प्रत्येक अपडेट के नए नियम को भी ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि इस बार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रश्न खाली छोड़ने और गलत उत्तर की दोनों ही स्थिति में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। अब प्रश्न खाली छोड़ने के लिए परीक्षार्थियों को “E” विकल्प भरना अनिवार्य है क्योंकि 10% से अधिक प्रश्न बिना कोई गोला भरे खाली छोड़ने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Rajasthan RAS Exam Pattern

  • Exam Type: वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय
  • Mode Of Exam: आरएएस प्रारंभिक लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • Exam Duration: प्रारंभिक परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • No. Of Questions: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • No. Of Marks: पहले पेपर के साथ 200 अंक निर्धारित किए गए है।
  • Negative Marking: गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
  • No. Of Questions: प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • Exam Subject: RAS Pre Exam में राजस्थान सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय शामिल किए गए है।